नहर के पैता में मिला बच्चे का शब, हत्या की आशंका

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

डबरा / चीनोर तहसील के पीछे नहर की परनाली (पैता) में शनिवार दोपहर 6 साल के बच्चे का शब मिला है बच्चा शुक्रवार दोपहर से लापता था बच्चे का शब जिस हालत में मिला है उसे यौन उत्पीड़न के बाद हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है पुलिस ने शब का पोस्टमार्टम कराया उसके उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा आदिवासी समुदाय से है शुक्रवार दोपहर से उसके परिजन उसे खोज रहे थे उसके उन्होंने रात में चीनोर थाने में सूचना दी इसके बाद अपहरण का केस दर्ज किया गया था। शनिवार दोपहर परिजनों को सूचना मिली कि चीनोर तहसील के पीछे स्थित 10 नंबर पैता में बच्चे का शब पड़ा हुआ है इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और  शब को निकलवाया बच्चे के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। और बच्चे का पेंट उतरा हुआ था।पुलिस को पता चला है कि जब बच्चे के परिजन ढूढ़ रहे थे तभी उन्हें पता चला था कि उनका बच्चा 15 साल के एक अन्य लड़के के साथ देखा गया था। पुलिस ने भी उस नाबालिक से पूछताछ की तो उसने सिर्फ इतना बताया कि वह उसके साथ गया था लेकिन वह नाले में कैसे पहुंचा उसे पता नहीं है। मामले में भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच का कहना है कि यह हत्या है या हादसा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता परिजन ने चीनोर में चक्का जाम करते हुए खेत मालिक पर मामला दर्ज करने पर अड़े रहे।

kabhar all kabhar sample TEXT STORY