डबरा में ‘दो बच्चों की मां’ को हुआ ‘युबती’ से प्यार, दोनों घर से भागी, जयपुर से पकड़ाई, पुलिस ने दोनों के परिजनों को किया सुपुर्द

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

डबरा/ डबरा क्षेत्र में एक अनोखा मामला देखने को मिला है जहां डबरा में शादीशुदा प्रेमिका अपने दो बच्चों को लेकर अपनी कुंआरी प्रेमिका के साथ भाग गई। घटनाक्रम सिटी थाना डबरा का है जहां दो बच्चों की मां 28 वर्षीय महिला को दूसरी 24 वर्षीय युवती से प्यार हो गया।

यह पूरा मामला डबरा के सिटी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पिछोर तिराहे में रहने वाले धर्मेंद्र जोशी की 8 साल पहले पूजा जोशी (28) के साथ शादी हुई थी। पूजा जोशी को दो बच्चे भी है, लेकिन इस बीच पूजा जोशी को उसके ही पड़ोस में रहने वाली पूजा परिहार (24) से प्यार हो गया। 1 अप्रैल को दोनों घर छोड़कर साथ भाग गए। पूजा जोशी ने एक लड़के का भेष धारण कर लिया था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उनके परिजन अलग-अलग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने सिटी थाना पहुंचे। जब पुलिस ने लोकेशन मिलाई तो जयपुर से दोनों को डबरा लाया गया।

जहां दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया और साथ रहकर जीने मरने की कसमें खाई। दोनों की बात सुनकर परिजन दंग रह गए हालांकि बाद दोनों के परिजनों ने समझाया और युवती और महिला को पुलिस ने अपने परिजनों को सुपुर्द किया।

यह है पूरा मामला

बता दें कि महिला की शादी 8 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी है। लेकिन इस बीच अब महिला को उसके ही पड़ोस में रहने वाली युवती प्यार हो गया। दोनों घर छोड़कर साथ भाग गए। जयपुर में युवती ने एक लड़के के भेष धारण कर लिया तो महिला उसकी पत्नी का। जब दोनों को पुलिस पकड़कर डबरा लाई तो परिजनों का हंगामा देखने को मिला।

पति से कही एक घर में साथ रहने की बात बड़ी बात ये है कि महिला का कहना था कि पति हम दोनों को उसके ही घर पर साथ रहने दे। हालांकि पति धर्मेंद्र ने इस बात के लिए मना कर दिया। दोनों साथ रहना चाहती थीं परिजन ओर पति समझाते रहे, दुहाई देते रहे, तब जाकर दोनों मानी।

संबंध में सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना—

सिटी थाना के टीआई यशवंत गोयल ने बताया कि 1 अप्रैल को थाने में शिकायत मिली थी कि पूजा जोशी अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ गायब है। इसके कुछ समय बाद पूजा परिहार के गायब होने की शिकायत मिली। मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की गई। सिटी थाना ने साइबर सेल की मदद से दोनों को जयपुर से बरामद किया और डबरा लेकर आई। दोनों एक साथ रहना चाहते है, लेकिन समझा बुझाकर दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY