डबरा में प्रवेश द्वार गिरने से घायल हुए मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों एवं भीम आर्मी ने NH 44 हाईवे पर लगाया जाम, 2 घंटे लगा रहा जाम, अधिकारियों के आश्वासन के बाद खोला गया जाम

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

डबरा/ डबरा में नगर पालिका की ओर से निर्माणाधीन प्रवेश द्वार की स्लैब गिरने से घायल हुए मजदूर कमलेश जाटब की रविवार को ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर ग्वालियर-झांसी हाईवे NH 44  सिमरिया टेकरी के पास जाम लगा दिया।

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के समर्थन से जाम और हंगामा बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

स्थिति को देखते हुए डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी, एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा, तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा और सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

घटना 3 अप्रैल को डबरा के अरू तिराहे के पास हुई थी। प्रवेश द्वार की स्लैब गिरने से 4 मजदूर घायल हुए थे। सभी का ग्वालियर में इलाज चल रहा था। इससे पहले ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने घायलों से मिलकर डबरा एसडीएम को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि, मृतक की पत्नी को नगर पालिका में नौकरी और अन्य घायलों को सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। साथ ही, लापरवाही के लिए जिम्मेदार नगर पालिका सीएमओ, इंजीनियर और प्रवेश द्वार के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने का भी आश्वासन दिया।

तकरीबन दो घंटे से लगा जाम खुला। इस दौरान हाईवे पर दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लग गई थीं।

एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा ने बताया कि प्रवेश द्वार निर्माण के दौरान मजदूर घायल हो गया था। जिसकी ग्वालियर में आज इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने आक्रोशित होकर जाम लगा दिया था मौके पर पहुंचे उन्हें समझाया सहायता राशि का आश्वासन दिया और जाम खुलवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY