डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा भितरवार ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा-भितरवार मार्ग पर किसोली गांव के पास आज रविवार सुबह 7:00 बजे लगभग चने से भरे एक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती महेंद्र परिहार और उनकी पत्नी उर्मिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह 7:00 बजे पति-पत्नी मोटरसाइकिल से लोढ़ी माता पूजन के लिए जा रहे थे। तभी ट्रक क्रमांक MP 40 ZH 1404 ने मोटरसाइकिल क्रमांक MP 07 ΝΑ 5338 को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक के टुकड़े-टुकडे हो गए। टक्कर के बाद दंपती उछलकर दूर जा गिरे। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान के पास सड़क किनारे पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों शवों को भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। डबरा निवासी मृतक दंपति के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

इस संबंध में भितरवार थाना प्रभारी अतुल सोलंकी का कहना है कि डबरा निवासी दंपति नरवर लोढ़ी पूजन के लिए जा रहे थे। इस दौरान एक ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
