डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा के पिछोर रोड धई गांव स्कूल के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। बहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर गंभीर स्थिति देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 8:00 बजे डबरा के पिछोर रोड धही गांव स्कूल के पास अमित जाट 30 वर्ष निवासी ग्राम गतारी अपने गांव से डबरा की ओर जा रहा था। वहीं दूसरी ओर घनश्याम उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम धही बाइक पर विजय और आनंद के साथ गांव की ओर जा रहा था। दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित जाट और घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई एवं दो लोग विजय और आनंद गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस एवं पिछोर थाना पुलिस को दी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया एवं मृतकों के शबो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इस संबंध में पिछोर थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज किया जा रहा है अमित की अभी शादी नहीं हुई थी वह खेती किसानी का काम देखताज था कृषि क्षेत्र के किसी कार्य के लिए वह डबरा जा रहा था तभी यह सड़क हादसा हो गया।