डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा के पिछोर क्षेत्र के कैथोदा सहोना रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।घटना मंगलवार सुबह 10:00 बजे की है।
केथोदा निवासी कल्याण सिंह उम्र 45 वर्ष अपनी बाइक से पिछोर जा रहे थे उसी समय रोहित उम्र 16 वर्ष पिछोर से गांव की ओर लौट रहा था दोनों बाइके स्पीड में थी दोनों बाइके अनियंत्रित होकर आपस में आमने-सामने से टकरा गई हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस और पिछोर पुलिस को सूचना दी दोनों को डबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत् घोषित कर दिया।मृतक कल्याण सिंह की पत्नी गुजरात में रहती है परिजन उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं रोहित अपने घर का इकलौता बेटा था एक साल पहले उसके पिता की कैंसर से मृत्यु हो गई थी।
पिछोर थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है शबों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।