होली मिलन समारोह के दौरान पूर्व मंत्री इमरती देवी ने छुए महिला थाना प्रभारी के पैर, बोली तुम मेरी छोटी बहन जैसी हो

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

डबरा/ डबरा में होली के पावन पर्व पर पूर्व मंत्री इमरती देवी के आवास पर होली मिलन समारोह चल रहा था। इसी दौरान पूर्व मंत्री इमरती देवी का पिछोर में पदस्थ महिला थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन के पैर छूने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल पूर्व मंत्री इमरती देवी के आवास पर 14 मार्च की शाम को होली मिलन समारोह चल रहा था तभी पिछोर थाना टी आई बलविंदर ढिल्लन होली की शुभकामनाएं देने पूर्व मंत्री इमरती देवी के आवास पर पहुंची थी। वहां पर इमरती देवी झुककर टी आई बलविंदर ढिल्लन के पैर छूती है। पहले तो बलविंदर ढिल्लन अपने को असहज महसूस करती हैं इस पर इमरती देवी कहती है कि तुम मेरी छोटी बहन जैसी हो बहन के पैर छूना उनके संस्कृति का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY