डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा के इटायल गांव के रघुवीर सिंह जाटव 50 वर्ष का शव शनिवार शाम रेलवे ट्रैक पर मिला। मृतक ड्राइवरी का काम करता था। शुक्रवार सुबह डबरा के गुप्तापुरा निवासी कुबेर रावत, रघुवीर को सवारी छोड़ने के लिए अपने साथ ले गया था। शनिवार शाम 4 बजे परिजनों को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला है। परिजन तुरंत ग्वालियर पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।

रात 8 बजे डबरा पहुंचने पर परिजनों ने पहले अंबेडकर चौक पर जाम लगाया। फिर परशुराम चौक पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों के साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ता और समाज के लोग भी जुट गए। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।मृतक के पुत्र उदय ने कुवेर रावत पर हत्या का आरोप लगाया। उनकी मांग थी कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और मामला दर्ज किया जाए। चार घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद अधिकारियों के समझाने पर रात 12 बजे जाम खत्म हुआ।

हंगामा बढ़ते देख प्रभारी एसडीओपी जितेंद्र नगाइच भितरवार से डबरा पहुंचे सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल के साथ डबरा और देहात थाने का बल भी परशुराम चौक पर पहुंच गया। अधिकारियों ने परिजनों को काफी समझाया।पुलिस ने लगभग 3 घंटे के अंदर पुलिस ने कुवेर रावत को पकड़ लिया और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन माने इस दौरान रात 12 बजे जाम खोल दिया गया और परिजन शव लेकर गांव रवाना हो गए।
इस संबंध में सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर शव मिला था। मामले में परिजनों ने एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए जाम लगाया था। उसे पूछताछ के लिए बैठाया गया है मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिजनों को आश्वासन दिया तो वह मान गए और जाम खोला गया।