डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा के चीनोर रोड निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बीए फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। घटना शनिवार रात करीब 11:30 बजे की है। छात्र कुनाल साहू (19) ने अपने घर में अकेला था। वह शासकीय वृंदा सहाय महाविद्यालय में पढ़ता था। परिजन दतिया जिले के ग्राम पचोखरा में एक जन्मदिन पार्टी में गए।

घर में लगे सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कुनाल ने गली में लगे पंखे से रस्सी बांधी। उसने नीचे एक कुर्सी रखी। ऊंचाई कम होने के चलते उस पर बाल्टी रखी और फांसी लगा ली। कुछ मिनटों तक वह छटपटाता रहा, फिर सब शांत हो गया। कुनाल के पिता ने जब मोबाइल पर सीसीटीवी की लाइव फुटेज देखी, तो उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत पड़ोसियों को भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वापस लौटा और पुलिस को सूचना दी, युवक को सिविल अस्पताल डबरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।