बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दे— महामंडलेश्वर अनिरुद्ध वन महाराज

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में एसडीएम दिव्यांसु चौधरी रहे मौजूद।


डबरा / वनखंडेश्वर विद्यालय डबरा में गोल्डन एचीवमेंट अवार्ड का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिव्यांशु चौधरी अनुविभागीय अधिकारी डबरा, धूमेश्वर धाम के महंत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनिरुद्धबन जी महाराज और दीपक भार्गव सचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में रैंक में आने वाले छात्रों को एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विजई होने वाले छात्र-छात्राओं को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय में बच्चों को लगभग 1000 पुरस्कार वितरित किए गए । इस अवसर पर श्री दिव्यांशु चौधरी जी ने कहा की बच्चों को पढ़ाई में स्ट्रेस न लेते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लेना चाहिए इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और अनिरुद्ध जी महाराज ने कहा की विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने वाला एकमात्र विद्यालय है। जिसमें सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाता है , साथ ही वैज्ञानिक सोच का भी अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से विकास किया जाता है।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।प्राचार्य संदीप सैनिक ने कहा कि बच्चों के साथ उनके पालकों का सम्मान किया जाता है। विद्यालय के संचालक आर एस सैनिक ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी साथ ही सभी माता-पिताओ ने विद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की बहुत सराहना की इस अवसर पर रवीन्द्र सिंह चौहान, रंजीत राणा , राहुल गुप्ता, प्राचार्य संदीप सैनिक एवं समस्त विद्यालय परिवार मुख्य रूप से उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY