डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
साहू समाज द्वारा मनमोहक झांकियो के साथ निकाला गया चल समारोह।
10 बी एवं 12वीं में 75% के ऊपर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का समाज द्वारा किया गया सम्मान।
डबरा/ आज मंगलवार को साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती डबरा में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई सुबह के समय रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित साहू समाज मंदिर में विधि विधान के साथ मां कर्मा देवी की पूजा अर्चना की गई उसके बाद दोपहर के समय साहू समाज एवं महिला मंडल द्वारा दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत से ऊपर नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। एवं समाज के वरिष्ठ जनों का भी सम्मान किया गया।

उसके बाद दोपहर 4:00 बजे मुक्तेश्वर आश्रम से एक विशाल चल समारोह साहू समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह में राम दरबार, शिव परिवार, राधा कृष्ण एवं भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी एवं हनुमान जी की मनमोहक झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

वहीं चल समारोह का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया चल समारोह में पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन भी साथ-साथ चल रही थी। चल समारोह में साहू समाज के लोग भजनों की धुनों पर झूमते नाचते चल रहे थे।

चल समारोह मुक्तेश्वर आश्रम से प्रारंभ होकर परशुराम चौराहा अग्रसेन चौराहा ओवरब्रिज होकर कटारिया चौराहा अंबेडकर चौराहा चीनोर रोड होकर वापस शुगर मिल होते हुए रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित साहू समाज धर्मशाला पहुंचा जहां विधि विधान के साथ मां कर्मा देवी की पूजा अर्चना की गई उसके बाद समाज के लिए शुगर मिल रोड पर स्थित संगमा स्टेट गार्डन में भंडारे का आयोजन रखा गया था जिसमें समाज के लोगों ने भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। वहीं जयंती समारोह में डबरा विधायक सुरेश राजे साहू समाज के लोगों को भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती की शुभकामनाएं देने पहुंचे।


कार्यक्रम में साहू समाज के अध्यक्ष मनोज साहू ,सुरेश साहू, बटोली राम साहू, श्रीलाल साहू, सुदामा साहू, दीपू साहू ,महेश साहू ,आसाराम साहू ,धर्मेंद्र साहू, गोविंद साहू, भीकम साहू, केलास साहू, कोमल साहू, रामगोपाल साहू, महेश साहू, हरिदास साहू, हरीशंकर साहू, रामजी साहू, नरेंद्र साहू ,अमित साहू ,सुमित साहू, नीरज साहू, सेवाराम साहू, प्रमोद साहू घनश्याम साहू, रमेश साहू, कन्हैया साहू ,पवन साहू एवं महिला मंडल की अध्यक्ष पिंकी साहू, उषा साहू, मंजू साहू, उमा साहू, दीपा साहू, सुमन साहू ,कलावती साहू सहित साहू समाज के अन्य पुरुष एवं महिलाएं शामिल रही।
