डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

फोटो हरीशंकर साहू indialive24news
डबरा ब्रेकिंग
सिटी थाना पुलिस ने चलाया बाइक चेकिंग अभियान।बिना नंबर प्लेट एवं बाइक पर दो से अधिक बैठे लोगों वाली बाइको पर की गई जुर्माने की कार्रबाई।
डबरा/ डबरा सिटी थाना पुलिस द्वारा आज मंगलवार को परशुराम चौराहे पर दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना नंबर प्लेट एवं बाइक पर दो से अधिक बैठी सवारी वाली बाइको और दस्तावेज पूरे नहीं होने पर चालानी कार्रवाई की गई। कई बाइकों पर तीन-तीन चार-चार सवारी बैठी थी एवं कई बाइको की नंबर प्लेट नहीं थी एवं कई वाहन चालक अपनी मोटरसाइकिलों के दस्तावेज नहीं दिखा सके जिसको लेकर जुर्माने की कार्यवाही की गई। बाइक चेकिंग को देखकर कई बाइक चालकों ने अपना रूट बदल दिया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक बाइक पकड़ी गई जिनको जुर्माने की कार्रवाई के बाद छोड़ा गया। पकडी गई बाइकों को छुड़वाने के लिए थाने में काफी भीड़ जमा हो गई लेकिन पुलिस द्वारा जुर्माना वसूलने के बाद ही बाइक चालकों को छोड़ा गया। ।।मीडिया हलचल डबरा।।