डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा में आज सोमवार को आयकर विभाग की टीम ने डबरा के रतनलाल सर्राफ की दो दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। गीता टॉकीज चौराहा स्थित दोनों दुकानों पर आयकर विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने दोपहर के समय दबिस दी। टीम के सदस्य दोनों दुकानों के अंदर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं कार्रवाई के दौरान किसी को भी अंदर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही।

रतनलाल सराफ एंड संस डबरा और दतिया में जिले की प्रमुख फर्म है इन फर्मो से करोड़ो रुपए का व्यापार संचालित होता है। आयकर विभाग की अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से बच रहे हैं।
दोपहर के समय से चली कार्रवाई देर रात तक चल सकती है। इस तरह की कार्रवाई को देखकर डबरा के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।