डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा में एक होटल कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है घटना झांसी रोड स्थित होटल बैजू बावरा की है पीड़ित अभिषेक जाटव 21 वर्ष डबरा की रामनिवास कॉलोनी में रहने वाला है। 28 तारीख को एक मामूली विवाद में भोला सिंह तोता रावत और दो अन्य लोगों ने पहले रास्ता रोककर अभिषेक से मारपीट की। इसके बाद होटल में भी उसके साथ मारपीट की गई। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
अभ्सेक 1 तारीख से डबरा सिटी थाने के चक्कर लगा रहा है पुलिस सिर्फ आश्वासन देकर उसे वापस भेज देती है अभिषेक ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी सीसीटीवी फुटेज दिखाये लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में एसडीओपी विवेक शर्मा कहना है कि मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।