डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा अनु विभाग के गिजोर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार को ग्राम ऐती के पास एक युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई।
मृतक की पहचान भिंड जिले के अमायन निवासी सोनू वाल्मीकि के रूप में हुई है सोनू अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ग्वालियर जिले के ग्राम शुक्लहारी स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। एती तिराहे के पर उसने एक रेत के ट्रैक्टर से लिफ्ट ली थोड़ी दूरी पर चलने के बाद सोनू बेकाबू होकर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। वह ट्रैक्टर के पिछले पहिए के नीचे आ गया जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गिजोर्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है और शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।