डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब चोर मंदिरों तक को अपना निशाना बना रहे हैं। बीते दिनों में चोर दो मंदिरों को अपना निशाना बना चुके हैं। इन मंदिरों में हजारों रुपये के पीतल के घंटे, दान की राशि और अन्य कीमती चीजों की चोरी हुई है। पुलिस भी अब तक अपराधियों की तलाश नहीं कर पाई है।

सिरोही बरोठा रोड पर स्थित राजन हनुमान मंदिर से हजारों रुपये का पीतल का घंटा चोरी हुआ था। जिसका आवेदन मंदिर के पुजारी एवं श्रद्धालुओं द्वारा डबरा देहात थाने में दिया गया था। लेकिन आज तक तक पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। हैरानी की बात यह है कि उन्हें कोई सुराग भी नहीं मिले। वहीं 3 दिन पहले सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डबरा गांव स्थित कदम वाले हनुमान मदिर में भी चोरी का मामला सामने आया था। चोरों ने क्विंटलों पीतल के घंटे चोरी किए। इस तरह की घटना से श्रद्धालु आहत हैं। पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। उनका मानना है कि चोर लगातार मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं। लेकिन अब तक पुलिस इन चोरों का पता क्यों नहीं लगा पाई है।

सिरोही बरोठा रोड पर स्थित राजन के मंदिर से संबंधित श्रद्धालु सोनू चौहान दर्शन कॉलोनी निवासी ने चोरों को पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया है। लगभग दो हफ्ते पहले रात में चोरों ने मंदिर के पीतल के घंटे चोरी कर लिए थे। जिनका पता अब तक डबरा देहात पुलिस ने नहीं लगा पाई है।इसलिए अब उसने चोरी का पता लगाने वाले के लिए 10 हजार रुपये इनाम का ऐलान किया है।
