डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

भितरवार ब्रेकिंग
भितरवार/ भितरवार एसडीएम कार्यालय में एक बुजुर्ग किसान ने आत्मदाह का प्रयास किया। किसान का कहना था कि 4 साल से उसकी सुनवाई नहीं हो रही है और उसकी जमीन को सरकारी घोषित किया गया। गुरुवार दोपहर वार्ड नंबर 10 निवासी सरमन सिंह 80 वर्ष ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया मौके पर मौजूद लोगों ने उनसे पेट्रोल की बोतल छीन ली और उन्हें बचा लिया।
सरमन सिंह की दो बिस्वा जमीन को सरकारी घोषित कर दिया गया है वार्ड नंबर 10 के पार्षद पति रघुवीर सिंह यादव के बेटे पटवारी संजय यादव पर जमीन को सरकारी घोषित करवाने का आरोप है।सरमन सिंह का कहना है कि उन्होंने यह जमीन निजी तौर पर खरीदी थी। बह पिछले 4 साल से न्याय के लिए प्रयासरत है।
विवादित जमीन का मामला भितरवार सिविल न्यायालय में चल रहा है इस जमीन में सरमन सिंह की तीन बेटियां मंजू दीपक मालती और बेटा माधव सिंह हिस्सेदार है सरमन सिंह के अनुसार 15 फरवरी को उनकी अनुपस्थिति में रघुवीर सिंह जनबेद सिंह और संजय सिंह ने प्लॉट की आकृति बदलने का प्रयास किया।सरमन सिंह ने भितरवार पुलिस और राजस्व प्रशासन को आवेदन सोपा है उन्होंने प्लॉट पर अवैध कब्जे को रोकने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।