डबरा की जवाहर कॉलोनी में चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, लगभग 5 लाख के जेवर,नगदी चोरी, कुंभ स्नान करने गया था परिवार, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

डबरा/ डबरा की जवाहर कॉलोनी में चोरों ने सुने घर को निशाना बनाया जवाहर कॉलोनी में रहने वाले पिंटू परिहार के मकान को चोरों ने निशाना बनाया परिवार के लोग प्रयागराज कुंभ में स्नान के लिए गए हुए थे। इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया सुबह मोहल्ले वालों ने देखा कि मकान के दरवाजे के ताले टूटे हुए उन्होंने तुरंत परिवार और रिश्तेदारों और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस को घर का सामान बिखरा मिला परिजनों के अनुसार घर में रखे ₹50,000 नगद और करीब तीन से चार लाख रुपए के जेवराज चोरी हो गए पुलिस ने आसपास के मकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की फुटेज में दो चोर दिखाई दे रहे हैं। एक चोर लाल रंग की जैकेट में और दूसरा कर काले रंग की जैकेट में नजर आया दोनों पीले रंग की थैली में चोरी का सामान ले जाते हुए कैमरे में कैद हो गए।

सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा चोरी की रकम का सही आकलन परिवार के वापस आने के बाद ही हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY