महाशिवरात्रि पर शिव सेवक कल्याण समिति के तत्वाधान में डबरा में निकलेगी भब्य शिव बारात, बारात में आमंत्रण को लेकर शिव सेवकों ने घर-घर बाटे पीले चावल

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर डबरा में शिव सेवक समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में धूमधाम के साथ निकाली जाएगी भब्य शिव बारात।

शिव सेवक कल्याण समिति के सदस्यों ने पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र देकर बाजार में एवं घर-घर जाकर बारात का आमंत्रण दिया।

डबरा/ कल बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी डबरा शहर की भव्य एवं ऐतिहासिक बाबा भोलेनाथ की शिव बारात का आयोजन शिवसेवक समाज कल्याण समिति डबरा द्वारा बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। बारात की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है।

शिव सेवको ने घर-घर एवं प्रतिष्ठानों पर जाकर लोगों को पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र देकर शिव बारात में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं।

यह शिव बारात 26 फरवरी बुधवार को सायं:6:00 बजे
सन्यास आश्रम से निकलेगी जो कि कटारिया चौराहा, ओवरब्रिज, अग्रसेन चौराहा मुख्य बाजारों से होती हुई सराफा बाजार डबरा के लिए पहुचेगी। जहां बाबा भोलेनाथ का विवाह बड़े धूमधाम के साथ संपन्न होगा।

शिव बारात में अघोरी नृत्य एवं आकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर लोगों में बड़ा ही उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY