डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा में एक मैरिज गार्डन में गुप्ता समाज का शादी समारोह चल रहा था जिसमें पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर दो व्यापारी पक्षों में आपस में विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि विवाद के दौरान मारपीट भी हो गई इस दौरान एक पक्ष के व्यक्ति के सिर में चोटें आई हैं मामला थाने पहुंचा और थाने में भी दोनों पक्षों में काफी हंगामा हुआ। पुलिस को स्थिति नियंत्रण करने के लिए बाल का प्रयोग करना पड़ा।
पुलिस ने दोनों पच्छ के कुल 6 लोगों के खिलाफ शांति भंग का अपराध दर्ज किया है पहले पक्ष से अहमदाबाद निवासी बंटी उम्र 48 वर्ष, कुणाल 22 वर्ष और प्रशांत 24 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से मनोज गुप्ता 50 वर्ष, गिर्राज गुप्ता 37 वर्ष और राधेश्याम गुप्ता 48 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि देर रात तक चले हंगामें के बाद सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के लोग बार-बार झगड़ा कर रहे थे जिससे शादी समारोह का माहौल भी खराब हुआ।