डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा में सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार ने दादी समेत पोता पोती को कुचल दिया दादी और 5 साल की पोते की मौत हो गई जबकि 8 साल की पोती गंभीर रूप से घायल हो गई जिनको प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया हादसा एनएच 44 मॉडल स्कूल के पास सिंध नदी पुल के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार विमला जाटव 55 वर्ष पत्नी मुरारी जाटव वार्ड क्रमांक 28 की रहने वाली थी और वह सुबह लगभग 7:00 बजे पोते प्रिंस 5 वर्ष और पोती पल्लवी 8 वर्ष को ट्यूशन से लेने गई थी दोनों को लेकर वह लौट ही रही थी इसी दौरान मॉडल स्कूल के सामने रोड क्रॉस करते समय तेज रफ्तार कार ने तीनों को कुचल दिया।जिसमे दादी विमला की मौके पर ही मौत हो गई अस्पताल पहुंचने से पहले प्रिंस ने दम तोड़ दिया पल्लवी की हालत गंभीर है उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया।

विमला के पति मुरारी जाटव का कहना है की टक्कर इतनी तेज थी की पत्नी सड़क पर दूर जा गिरी पड़ोस के लोगों ने सूचना दी तो हम लोग वहां पहुंचे पीड़ित परिवार मजदूरी करता है बच्चों के पिता ईट भट्टे नका काम करते हैं परिवार सिंध नदी के किनारे बनी दफाई में रहता है। सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।