डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ फिरोजाबाद जिले के मख्खनपुर क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में रावत समाज के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों उत्तर प्रदेश के इटावा में परीक्षा देकर डबरा (ग्वालियर) मध्यप्रदेश लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी पल्सर बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि सचिन रावत (सिमिरिया), पपेन्द्र रावत (बनवारी) और प्रमोद रावत (अरुसी) डबरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की गति बहुत तेज थी, जिससे बाइक सवार संभल नहीं सके और सड़क पर गिर गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं। इस हृदयविदारक घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे रावत समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। तीनों युवक परिवार में इकलौते थे।तीनों युवकों का यूं असमय दुनिया से चले जाना समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है।