डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा की दीदार कॉलोनी में बदमासो द्वारा रंगदारी के चलते एक घर में घुसकर पथराव तोड़फोड़ एवं फायरिंग भी की। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर किया मामला दर्ज।
डबरा की दीदार कॉलोनी में रहने वाले गोपाल गुप्ता के घर में चार लोगों ने रंगदारी दिखाते हुए घर में घुसकर पथराव तोड़फोड़ एवं फायरिंग भी की। घटना के एक दिन पहले गुरुवार को गोपाल गुप्ता कुंभ से लौटे थे और दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 10:00 से 11:00 के बीच गोपाल गुप्ता और उनके घर में उनकी पत्नी किरण गुप्ता और पुत्र सुमित और अमित मौजूद थे। तभी रंगदारी के चलते चार बदमाश आए और रंगदारी के चलते मकान में तोड़फोड़ की एवं उत्पाद मचाया जिसके चलते गोपाल ने परिवार सहित सभी परिजनों को एक कमरे में बंद कर लिया उन्होंने 100 नंबर पर फोन भी किया पर पुलिस नहीं पहुंची कुछ देर बाद पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति को फोन किया तब उसने जाकर सिटी थाने में जानकारी दी पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को कमरे से बाहर निकाला। उसके बाद पीड़ित परिवार डबरा सिटी थाने पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी दी मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने मौके पर पुलिस टीम को भेजा।

आरोपी छोटू पंडित, विक्की पंडित और पिता प्रेमनारायण और एक अन्य रंगदारी दिखाते हुए बिना किसी बातचीत के घर में घुस गए। उन्होंने घर में पथराव भी किया तोड़फोड़ की और गोली भी चलाई और जाते समय परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित परिवार की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। और फरियादी द्वारा बताए गए लोगों को पकड़ने के लिए लगातार दबिस दी जा रही है।