डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ भितरवार/ पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे छह बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा, पुलिस ने इनके पास से नगदी और मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन पर करहिया ,बैलगाडा और चीनोर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरुवार की रात पुलिस को पता चला कि ईटमा तिराहा नई नहर के पास एक सफेद कलर की सफारी कार में कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। एसडीओपी जितेंद्र नगाइच के निर्देशन में तीनों थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब छुपकर उनकी बातचीत सुनी तो पता चला कि बदमास करहिया स्थित पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों तरफ से 6 बदमाशों को घेर लिया और सभी को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए बदमाशों के पास से एक सफेद कलर की सफारी क्रमांक एमपी 07 सीसी 6906, ₹60हजार नगदी 315 बोर के दो कट्टे एवं चार जिंदा राउंड, चाकू ,तलवार ,कुल्हाड़ी और 6 मोबाइल जप्त किए।
कार्रवाई में करहिया थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह लोधी, चीनोर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह गुर्जर, बैलगाडा थाना प्रभारी अजय सिकरवार सहित सभी थानों की पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।