बगैर कार्यकर्ता विधायक सांसद बनना संभव नहीं— भारत सिंह…    डबरा पहुंचे भाजपा ग्वालियर जिला ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

डबरा/ पूर्व की तरह क्षेत्र के विकास के लिए किसी प्रकार की कसर नहीं रहेगी। महानगर की तरह डबरा में भी ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए बाहर से आने वाली एक्सपर्ट की टीम का सहयोग लिया जाएगा। साथ ही व्यापारी एवं आम जनकी बैठक बुलाकर सुझाब मंगाए जाएंगे। बगैर कार्यकर्ताओं के मंत्री विधायक बनना संभव नहीं है क्योंकि कार्यकर्ता ही हर बूथ पर मतदान कराने का बीड़ा उठाते हैं यह बात बात भारत सिंह कुशवाहा ने कहीं।

सांसद भारत सिंह कुशवाहा नव निर्वाचित ग्वालियर जिला ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत के साथ मंगलवार को डबरा में आए डबरा शहर में पहली बार जिला ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत के शहर आगमन पर उनकी शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया शोभा यात्रा मुख्य बाजारों से होती हुई शहर के तिवारी मैरिज गार्डन में पहुंची जहां सांसद कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की ताकत उसका कार्यकर्ता है कार्यकर्ताओं की मेहनत से मंत्री सांसद और विधायक बनते हैं इसलिए कार्यकर्ताओं को कभी दरकिनार नहीं करना चाहिए उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर आमजन के साथ बैठक कर सुझाव मांगने की बात कही।

पार्टी ने मुझे जो दायित्ब दिया है उस दायित्व के लिए मैं प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ बैठक और चर्चा कर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करूंगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए आमजन के साथ बैठक कर सरकार तक बात पहुंचाऊंगा यह बात नबनिर्बाचित जिला ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत ने कहीं।

इस दौरान पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा,वीरेंद्र जैन, मुकेश गौतम (बंटी), डॉ. विवेक मिश्रा, कुलदीप यादव,  अरुण पचौरी, मुकेश परिहार सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY