डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा गया थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या के तीन आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई है शराब पीने के दौरान दोस्तों में हुआ था विवाद। इसके बाद युवक की मारपीट की गई। घायल युवक झाड़ियो में पड़ा मिला। उसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना डबरा देहात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मम्मल 23 जनवरी 2025 का है जब कस्तूरी बाई ने अपने बेटे दीपक जाटव की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों ने दीपक जाटव को घर से बहला-फुसलाकर ले गए, और बाद में वह घायल अवस्था में झाड़ियों में पाया गया। इलाज के दौरान 26 जनवरी को दीपक की मृत्यु हो गई।पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक और तीनों आरोपी दोस्त थे और घटना वाले दिन चारों दोस्त शुगर मिल कैंपस में शराब पी रहे थे। इसी दौरान विवाद में तीनों आरोपियों ने दीपक पर पत्थरों से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। पुलिस के अनुसार दीपक अक्सर शराब पीकर तीनों को गालियां देता था, जिससे वह परेशान थे।
थाना डबरा देहात पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपियों दिनेश परिहार, दिनेश उर्फ देवा चौहान, और राजू उर्फ बड़े वंशकार को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस ऑपरेशन की सफलता में पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही, जिसमें निरी. अनुराग प्रकाश, उनि योगेन्द्र सिंह मावई, उनि जीतेश शिवहरे, विकास गोड और अन्य पुलिस कर्मियों ने सक्रिय भूमिका रही।