डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
अवैध उत्खनन के खिलाफ जिले में विशेष मुहिम जारी
छापामार कार्रवाई कर रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त पनडुब्बी जब्त
खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज
डबरा / खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ जिले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में खनिज विभाग की टीम ने जिले की डबरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चेतुपाड़ा एवं रायपुर में सिंध नदी पर छापामार कार्रवाई कर रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त पनडुब्बी जब्त की हैं।
जिला खनिज अधिकारी श्री प्रदीप भूरिया ने बताया कि जब्त की गईं पनडुब्बी को नष्ट करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही रेत के अवैध उत्खनन में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध उत्खनन कर्ता मौके से भाग गया था।