डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा देहात थाना क्षेत्र में मारपीट के दौरान घायल हुए शुगर फैक्ट्री निवासी दीपक जाटव की इलाज के दौरान ग्वालियर में सोमवार को मौत हो गई।

घटना 23 जनवरी की है जब दीपक को रेलवे ट्रैक के पास जंगल में घायल अवस्था में पाया गया था मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दीपक की पूर्व पत्नी रूपा उसका वर्तमान पति और तीन अन्य लोगों ने मिलकर दीपक की हत्या की है परिजनों का कहना है कि राजू उर्फ बड़े वंशकार दीपक को घर से बुलाकर ले गया था जहां सभी आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।

गुस्साए परिजनों ने मंडी गेट के सामने शब रखकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया उन्होंने दीपक की पूर्व पत्नी रूपा उसके वर्तमान पति दिनेश परिहार, देबा राजपूत और राजू उर्फ बड़े वंशकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को थाने में भी बिठाया है और मामले की जांच शुरू कर दी पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

इस संबंध में डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा का कहना है कि 2 दिन पहले घायल अवस्था में मिले युवक की सोमवार को इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर जाम लगाया है उन्हें समझाया गया है मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।