डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा की गणेश कॉलोनी में तीन बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 1.65 लाख की नगदी और चांदी के सिक्के चोरी कर लिए यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना 14 तारीख की है जब गणेश कॉलोनी में रहने वाले राजू शर्मा के घर में चोरी हुई अगले दिन पड़ोसी के घर काम करने वाली बाई ने टूटे ताले की सूचना दी तब चोरी का पता चला। घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी से रुपए और सिक्के गायब थे।

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया की तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और पहले उन्होंने रेकी की और फिर एक चोर उतरा और उसने अपने साथियों को बुलाया एक बदमाश ने सरिया से ताला तोड़ा और चोरी को अंजाम देकर तीनों फरार हो गए। पुलिस के अनुसार इस रात चोरों ने दो अन्य घरों मैं भी चोरी की कोशिश की लेकिन सेंटर लॉक की वजह से वह सफल नहीं हो सके। एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
