अपनी पर्सनल जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करना चाहिए— SDOP विवेक शर्मा

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

अपनी पर्सनल जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करना चाहिए – SDOP विवेक शर्मा

डबरा / साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एक राष्ट्रीय जन जागरूकता प्रयास है जिसका उद्देश्य साइबर खतरों की समझ को बढ़ाना और आम जनता को ऑनलाइन अधिक सुरक्षित और सुरक्षित रहने के लिए सशक्त बनाना है। इस उद्देश्य को ध्यान में रख कर पुलिस प्रशासन की ओर से बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें डबरा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विवेक शर्मा ने बच्चों को वर्तमान में चल रहे साइबर क्राइम के बारे में अलर्ट किया गया । बताया कि अपनी पर्सनल जानकारियां कभी भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करना चाहिए । इससे आपकी सुरक्षा हमेशा खतरे में रहतीं है और साइबर ठग इसका फायदा उठा कर हमारा गलत फायदा उठाते हैं कोई भी अंजान लिंक एवं OTP पर क्लिक नहीं करना चाहिये । पेटीएम वाले खाते में ₹5000 से ज्यादा की राशि नहीं रखें। साथ ही बताया कि पुलिस कभी भी ऑनलाइन किसी को भी गिरफ्तार नहीं करतीं है अतः इस प्रकार की कॉल आने पर घबराएँ नहीं, ब्लकि पुलिस को सूचित करे।

अपने संचार उपकरणों को सुरक्षित रखें: अपने पासवर्ड, पिन, पैटर्न या बायोमेट्रिक जानकारी दूसरों को प्रदान न करे और दूसरों को अपने उपकरणों तक पहुंचने से रोकें। हमेशा अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर आदि में किसी विश्वसनीय स्रोत से ही एप्लिकेशन इंस्टॉल करें जैसे कि प्ले स्टोर, ऐप स्टोर या आधिकारिक कंपनी की वेबसाइटों से।

वनखंडेश्वर स्कूल की बालिकाओं को समझाते हुए कहा कि हमेशा अलर्ट रहना चाहिए, यदि स्कूल में, कोचिंग में, बाज़ार में कोई भी लगातार परेशान कर रहा है तो तुरंत उसका विरोध करना चाहिए।और घर के बड़े को बताएं ,यदि फिर भी नहीं मानता तो मेरे दिए नंबर पर डिटेल लिख कर मेसेज कर दें, घर पर अवश्य बतायें।

बनखंडेश्वर विद्यालय के संचालक रामस्वरूप सैनिक ने पुलिस प्रशासन और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विवेक शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को य़ह जानकारी लाभदायक होगी।प्राचार्य संदीप सैनिक ने बच्चों से कहा यह महत्वपूर्ण जानकारी अपने पालकों और रिश्तेदारों को अवश्य बताएं, क्योंकि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY