डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
हनी ट्रैप में फंसे युवक ने महिला से तंग आकर की आत्महत्या।
डबरा / हनीट्रैप में फंसे युवक ने महिला से तंग आकर की आत्महत्या, शहर के अयोध्या कॉलोनी में रहने वाले संतोष जाटब का शहर में रहने वाली महिला एवं अन्य दो लोगों ने अश्लील वीडियो बना लिया था। जिसको लेकर वह संतोष से पैसे की मांग कर रहे थे एवं ब्लैकमेल कर रही थी जिससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

डबरा सिटी थाने में सोमवार को आवेदन आया था कि संतोष जाटव निवासी अयोध्या कॉलोनी घर से गायब है। जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और उसके बाद आज मंगलवार को जानकारी मिली थी संतोष जाटब ने अपने ही घर में ऊपर वाले कमरे में फांसी लगा ली है जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। उसके बाद तथ्य सामने आए कि रामेश्वर साहू, मुन्ना बाल्मिक एवं एक महिला ने मिलकर युवक का अश्लील वीडियो बना लिया था और उसके बाद लगातार युवक से पैसे लिए जा रहे थे एवं लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था जिससे तंग आकर युवक ने फांसी लगा ली।
पुलिस ने इस मामले में एक महिला और रामेश्वर साहू और मुन्ना वाल्मीकि के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।