डबरा में नाबालिग छात्रा ने लगाई फांसी, साथी छात्र पर प्रताड़ना का आरोप

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

डबरा/ डबरा की साई बिहार कॉलोनी में रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिक ने कमरे मैं पंखे पर दुपट्टे का फंदा लगाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई घटना शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे की है मृतका पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा थी परिजनों ने मृतका के साथी छात्र पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं फिलहाल सिटी थाना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार शहर के साई विहार कॉलोनी में रहने वाली नाबालिक ने अपने कमरे में छत के पंखे पर दुपट्टे का फंदा लगाकर फांसी लगा ली थोड़ी देर बाद छोटी बहन कमरे के अंदर गई तो उसे फंदे पर लटके देखकर रोने लगी। सूचना मिलने पर मां और पिता घर पहुंचे और फंदे से उतार कर सिविल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत् घोषित कर दिया।

डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है छात्रा शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा थी मां का आरोप है कि उसके साथ अंबाह पोरसा निवासी एक छात्र पढ़ता था दोनों की दोस्ती थी कुछ दिनों पहले उसने छात्र से बातचीत बंद कर दी थी और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। कुछ दिनों पहले वह घर आया था वह कुछ वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था जिसके चलते उसे मारपीट कर भगा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY