डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

सिमरिया टेकरी पर बस स्टैंड बनाए जाने का हो रहा लगातार विरोध, नगर पालिका उपाध्यक्ष बोले वह जगह असुरक्षित और दूर है।
डबरा ब्रेकिंग
डबरा/नगर पालिका परिषद द्वारा सिमरिया टेकरी में बस स्टैंड बनाए जाने का लगातार विरोध हो रहा है। जिसमें पार्षदों द्वारा विरोध किए जाने पर उन्हें 1 महीने का समय दिया गया था कि आप दूसरी जगह चिन्हित करें कि कहां बस स्टैंड बनना चाहिए जिसको लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष में चार जगह को चिन्हित किया और आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चार जगह की जानकारी दस्तावेज के साथ प्रस्तुत की नगर पालिका उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे का कहना है कि सिमरिया टेकरी पर बस स्टैंड बनाया जाना गलत है क्योंकि यह जगह शहर से काफी दूर है एवं असुरक्षित है एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे के नेतृत्व में डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी को ज्ञापन सौंपा और चार जगह बताई जहां बस स्टैंड बनाए जाने से नगरवासी असुविधा से बच सकेंगे।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सिमरिया ताल की भूमि (सर्वे क्रमांक 1921, रकवा 4.223 हैक्टेयर) आबादी से लगभग 8 किलोमीटर दूर और निर्जन क्षेत्र में स्थित है।
यह स्थान लूटपाट और दुर्घटनाओं के लिए असुरक्षित है।इसलिए, नपा उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे एवं अन्य पार्षदों ने इसे अस्वीकृत करते हुए नई भूमि का चयन करने का अनुरोध किया।

ज्ञापन में कहां गया कि डबरा ग्वालियर रोड पर ग्राम ब्रिज पुर के पास हाईवे को आवंटित भूमि सर्वे क्रमांक 207 ,208 ,211, 212 जिसका कुल रकबा 6.42 हेक्टेयर है, ग्राम सहराई के सर्वे क्रमांक एक(s) रकवा 5.0700 हेक्टेयर है।शासकीय भूमि हाईवे रोड से लगी हुई है जो सिंधिया चौराहे से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, हरिपुर के सर्वे क्रमांक 194 में भी शासकीय भूमि हाईवे रोड से लगी हुई है जो नगर पालिका परिषद डबरा को पूर्व में ही शहरी एवं गरीबों के आवास निर्माण हेतु आवंटित की जा चुकी है।यहां भी बड़ी आसानी से बस स्टैंड बनाया जा सकता है साथ ही हरिपुर के सर्वे क्रमांक 450 टचिंग ग्राउंड नगर पालिका परिषद डबरा के स्वामित्व की भूमि है जो ग्वालियर डबरा हाईवे से सटी हुई एवं सिंधिया चौराहे से लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।इस स्थल के आसपास पेट्रोल पंप एवं आबादी क्षेत्र होने के कारण।जगह आम जन हेतु सुरक्षित भी है और आवागमन की दृष्टि से भी बेहतर है।
ज्ञापन नगर पालिका उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे ,पार्षद विक्रम वीर दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।इस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि शासन को प्रशासन को चार जगह बताई है जहां पर बस स्टैंड बनने से लोगों को राहत मिलेगी। यदि इसके बावजूद भी नगर पालिका अपनी मनमानी पर उतारू रहती है तो हम आमजन के सहयोग से आंदोलन करेंगे।