डबरा में दिनदहाड़े हथियारों की नोक पर पांच नकाबपोश बदमाशों ने प्रॉपर्टी ब्रोकर्स की गद्दी पर की साढे 13 लाख की लूट

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

इस गद्दी पर हुई हबलानी जी के साथ लूट indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों की नोक पर प्रॉपर्टी व्यापारी की गद्दी पर 13 लाख 50 हजार की लूट।

दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत।

डबरा/ डबरा की कमल टॉकीज रोड पर दिनदहाड़े दो बाइक पर आये पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों की नोक पर व्यापारी के साथ लगभग 13 लाख 50 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया।

आज सोमवार को डबरा की कमल टॉकीज रोड पर प्रॉपर्टी ब्रोकर्स मनोहर हबलानी दोपहर लगभग 4:20 पर अपनी गद्दी पर बैठे हुए थे तभी दो बाइको पर पांच नकाबपोश बदमाश आए जिसमें एक बाहर खड़ा रहा और चार लोग अंदर आए। चारों पर हथियार थे उन्होंने व्यापारी मनोहर हवलानी से ड्रावर की चाबी मांगी और चाबी नहीं मिलने पर ड्रावर तोड़ा और दो ड्रावर से लगभग साडे 13 लाख रुपए की लूट की और साथ ही उनका पर्स एवं मोबाइल साथ में ले गए।

दिनदहाड़े इतनी बड़ी लूट की घटना को लेकर सूचना मिलने पर सिंधी समाज के लोग एकत्रित हुए पुलिस को सूचना दी गई मौके पर एसडीओपी विवेक शर्मा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में बारीकी से छानबीन की। वहीं घटना की जानकारी लगते ही एसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से छानबीन की अब पुलिस सीसीटीवी कैमरो को खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY