प्रभारी मंत्री श्री सिलावट की पहल पर मेले के विकास कार्यों के लिए मिले साढ़े पांच करोड़, मेले की सड़कों का काम शुरू

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

ग्वालियर ब्रेकिंग

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट की पहल पर मेले के विकास कार्यों के लिये मिले साढ़े पाँच करोड़ , मेले की सड़कों का काम शुरू

श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियों पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट लगातार नजर रख रहे हैं। साथ ही इस साल पूरी भव्यता व आकर्षक ढंग से मेला आयोजित कराने के लिये शासन स्तर पर प्रयासरत हैं। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट की पहल पर सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री एवं ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री चैतन्य कुमार काश्यप ने मेले के विकास कार्यों के लिए साढ़े पाँच करोड़ रूपए की धनराशि मंजूर करा दी है।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि मेले के विकास कार्यों के लिये मिली धनराशि से साढ़े तीन करोड़ रूपए लागत से सड़कों की मरम्मत के लिये टेंडर स्वीकृत होकर काम भी शुरू हो गया है। शेष धनराशि से मेले में अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित कार्य कराए जायेंगे। उन्होंने कहा है कि मेले के लिये और धनराशि उपलब्ध कराने के लिये प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने बीते दिनों सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री एवं ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री चैतन्य कुमार काश्यप को पत्र सौंपकर आग्रह किया था कि मेले की क्षतिग्रस्त सड़कों व शौचालय की मरम्मत इत्यादि कार्यों के लिये तात्कालिक रूप से जल्द से जल्द 6 करोड़ रूपए की धनराशि उपलब्ध कराई जाए। मंत्री श्री काश्यप ने मेले के लिये साढ़े पाँच लाख रूपए की राशि स्वीकृत करा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY