डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा के सुभासगंज मुख्य बाजार स्थित साहू धर्मशाला के पास से ट्रैक्टर में रखें रूपयो से भरे बैग को उठा कर भाग गए बदमाश। किसान अपनी फसल बेच कर आया था जिसके रूपए बेग में रखे हुए थे। पूरी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।घटना तीन दिन पुरानी 14 दिसंबर की है बदमास रूपयो से भरा बैग ले गए। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों को खोजने का प्रयास कर रही है आज मंगलवार को जांच के बाद सिटी थाना पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार चीनोर क्षेत्र के बेरखेड़ा निवासी शरीफ पिता चांद मोहम्मद खान निवासी डबरा कृषि उपज मंडी में 14 तारीख को अपनी धान की फसल लेकर गए थे। जिसे बेचने के बाद उन्हें 80 हजार रुपए मिले थे। उन पैसों को थैले में रखकर किसान ने ट्रैक्टर की सीट पर रख लिया और उसके ऊपर बैठ गया। ट्रैक्टर नगर के सुभाष गंज क्षेत्र स्थित साहू धर्मशाला के पास पहुंचा तभी पीछे से उसका भाई एक ई रिक्शा में सब्जी आदि का सामान लेकर पहुंचा। किसान ट्रैक्टर से उतरा और भाई के पास पीछे की तरफ गया।इस दौरान उसका रुपयों से भरा थैला गायब हो गया। जब वह लौट कर आया तो उसे थैला नहीं दिखा। तो किसान ने इसकी सूचना तत्काल सिटी पुलिस को दी। पुलिस को एक दिन पहले सोमवार रात वारदात से जुड़े सीसीटीवी फुटेज मिले। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।