ओवरब्रिज पर हुआ ओवरलोड कंटेनर खराब, जाम लगने के कारण वाहनों की लगी कतार

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

डबरा/ डबरा की रोडो पर जाम लगना आम बात हो गई है डबरा की मेंन रोड से लोग अपने चार पहिया वाहन से निकलने में कतराते हैं कि पता नहीं कब जाम लग जाए भितरवार रोड ओवर ब्रिज से लेकर सिंधिया चौराहा तक कभी भी और कितनी ही देर का जाम लग जाता है और जाम में कई वाहन चालक आए दिन फस जाते हैं चाहे वह स्कूल की बसे हो या फिर एंबुलेंस हो जाम के कारण सभी परेशान होते नजर आते हैं।

हाल ही में आज गुरुवार को सुबह 10:00 बजे डबरा के ओवर ब्रिज पर एक ओवरलोड भरा हुआ कंटेनर पुल के बीचों बीच मोड पर खराब हो गया जिसके कारण ओवर ब्रिज पर वाहनों की दोनों और कतारे लग गई। और लोग अपने तरीके से बाहनों को किसी भी तरह निकालते हुए नजर आए वही जाम में एक एंबुलेंस भी काफी समय तक फंसी रही तब जाकर लोगों ने धीरे-धीरे एंबुलेंस को निकलवाया लगभग आधा घंटे तक जाम लगा रहा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया।

कई कई बार तो रोड पर जाम लगने के बाद भी ओवर ब्रिज के पास बैठे हुए तैनात पुलिसकर्मी केवल बैठने की ही ड्यूटी करते हैं जाम खुलवाने के लिए मदद भी नहीं करते और जाम में फंसे लोग स्वयं ही अपने तरीके से जाम खुलवाते नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY