डबरा नगर पालिका विशेष सम्मेलन में सिमरिया टेकरी पर बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव,उपाध्यक्ष सहित कई पार्षदों ने किया विरोध

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

बस स्टैंड पर बहस उपाध्यक्ष बोले 8 किलोमीटर दूर है चयनित जमीन, आमजन को होेगी असुविधा।


डबरा / शहर में सिमरिया टेकरी पर बस स्टैंड बनाए जाने को लेकर मंगलवार को परिषद की बैठक में उपाध्यक्ष और पीआईसी चैयरमैन के बीच बहस छिड़ गई। उपाध्यक्ष सतेंद्र दुबे का कहना था कि चयनित की गई जमीन शहर से करीब आठ किलोमीटर और हाईवे से करीब तीन किलोमीटर दूर है। जिससे आम जन को बस स्टैंड से तक पहुंचने में असुविधा होगी और आमजन को लाभ नहीं होगा। इसलिए जमीन के लिए नए सिरे से चयन कर सर्वे किया जाना चाहिए।

वहीं पीआईसी चेयरमेन अन्नी जायसवाल और हरविंदर ने उनकी बात का विरोध करते हुए कहा कि काफी संघर्षोंं के बाद इतनी ज्यादा जमीन मिल रही है, यिद प्रकरण को पेडिंग किया गया तो फिर से बस स्टैंड बनाए जाने का मामला अधर में लटक सकता है। यदि उपाध्यक्ष सहमत नहीं हैं तो एक माह के अंदर दूसरी जगह जमीन का चयन करके दें अन्यथा इसी प्रकरण को स्वीकृत माना जाएगा। उनकी बात का अन्य पार्षदों ने समर्थन किया और बस स्टैंड की जमीन आवंटन के प्रस्ताव को कलैक्टर को भेजे जाने के प्रकरण को एक माह के लिए टाल दिया गया।


दरअसल नगर पालिका परिषद का मंगलवार को साधारण सम्मेलन आयोलित किया गया था। दो सूत्रीय एजेंडे में दूसरे नंबर पर सिमरिया टेकरी पर बस स्टैंड के लिए चयनित की गई जमीन आवंटन के लिए कलैक्टर को प्रस्ताव भेजे जाने का प्रकरण था। प्रकरण पढ़ते ही नपा उपाध्यक्ष सतेंद्र दुबे ने चयनित की गई जमीन पर अपना विरोध जताया। उपाध्यक्ष का कहना था कि बस स्टैंड का उस जगह बनाया जाना उचित है जिसके आसपास तहसील, नपा, अस्पताल, बाजार, शासकीय कार्यालय और रेलवे स्टेशन हो। लेकिन जिस जगह जमीन को चयनित किया गया है वह शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर और मुख्य हाईवे से भी दूर है, इससे लोगों को परेशानी होगी। उपाध्यक्ष के साथ ही पार्षद विक्रमवीर दुबे सहित दो अन्य पार्षदों ने उपाध्यक्ष का समर्थन किया और प्रकरण को स्वीकृति देने से पहले अन्य जगह के लिए सर्वे करने के लिए एक माह का समय मांगा। जिसके चलते फिलहाल इस प्रकरण को एक माह के लिए टाल दिया गया।


एक माह में नहीं मिलती है जगह तो माना जाए स्वीकृत:-
उपाध्यक्ष के विरोध पर पीआईसी चेयरमैन हरविंदर सिंह, अन्नी जायसवाल ने कहा कि आपके कहने पर एक माह का समय दिया जाता है यदि एक माह में बस स्टैंड के लिए इससे अच्छी जगह नहीं मिलती है तो सिमरिया टेकरी पर चयनित की गई जमीन पर ही बस स्टैंड के लिए जमीन आवंटन के प्रकरण को स्वत: स्वीकृत माना जाए। इस बात को परिषद के अन्य सदस्यों ने सहमति देकर प्रकरण केा आगामी बैठक के लिए टाल दिया गया।


यहां चयनित की गई है जमीन:-
पिछले कई वर्षाों से शहर में बस स्टैंड नहीं हैं। जिसके चलते बस संचालक पुराने बस स्टैंड के पास बीच हाईवे पर ही अपनी बसें खड़ी की सवारियां भरते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है। इसके साथ ही धूप और बारिश से बचने के लिए जगह न होने के कारण बसों का इंतजार करने वाली सवारियां भी परेशान होती है। कुछ वर्षो पहले चांदपुर-मगरौरा के पास बस स्टैंड के लिए जमीन चयनित की गई थी, लेकिन कानूनी पेंचों के कारण वहां जमीन चयनित नहीं हो सकी। अब प्रशासन द्वारा सिमरिया टेकरी पर सर्वे क्रमांक 1927/1 में 4.223 हेक्टेयर जमीन का चयन किया गया है। हालांकि यह जमीन वर्तमान शहरी बस्ती से काफी दूर है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों और सीएमओ का कहना है कि शहर के निकट दो तीन किलोमीटर के क्षेत्र में बस स्टैंंड के लिए कोई सरकारी जमीन नही हैं, जिससे वहां जमीन का चयन किया गया है।


पुनरीक्षिति बजट हुआ पास:-
परिषद की बैठक में नपा का पुनरीक्षित बजट रखा गया। जिसमें पहले पेश किए गए बजट के अलावा शहर में निर्माण कार्यों के लिए करीब 50 करोड़ की राशि खर्च करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे परिषद ने स्वीकृत कर दिया।


वर्जन-सिमरिया टेकरी पर बस स्टैंड के लिए 4.223 हेक्टेयर जमीन का चयन किया गया है। परिषद में इस प्रकरण का उपाध्यक्ष द्वारा विरोध जताया गया है। फिलहाल प्रकरण यथा स्थिति में रखकर आगामी बैठक के लिए टाल दिया गया है।
प्रदीप कुमार भदौरिया, सीएमओ, नगर पालिका,डबरा


वर्जन:-बस स्टैंड के लिए चयनित की गई जमीन वर्तमान शहरी क्षेत्र से काफी दूर है, इसलिए वहां बस स्टैंड बनाने का विरोध जताया गया है। हमने एक माह में नयी जगह का चयन करने के लिए कहा गया है।
सतेंद्र दुबे, उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद,डबरा


वर्जन:-बस स्टैंड न होने के चलते लोगों का काफी असुविधा होती है, जिसके चलते प्रशासन द्वारा सिमरिया टेकरी में जमीन चयनित की गई है। इस जमीन के आवंटन के लिए बैठक में प्रस्ताव था। उपाध्यक्ष एवं परिषद के अन्य सदस्यों द्वारा नयी जगह का सर्वे कर एक चयन करने के लिए एक माह का समय मांगा गया है।
लक्ष्मी राजा, अध्यक्ष,नगर पालिका,डबरा


वर्जन:-वर्तमान में बस स्टैंड के लिए चयनित की गई जमीन करीब 20 बीघा है, जो कि उपयुक्त है और शहरी क्षेत्र में ही है। इससे अच्छी जमीन इससे पास में कहीं नहीं है। उपाध्यक्ष के कहने पर एक माह का समय नयी जमीन चयन के लिए दिया गया है। इसके बाद इसी जमीन के चयन के प्रकरण को स्वत:स्वीकृति माना जाएगा।
अन्नी जायसवाल, पीआईसी चेयरमेन, नपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY