डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा की फल एवं सब्जी मंडी में आज शुक्रवार सुबह तड़के 4:00 के लगभग भीषण आग लग गई आग किन कारणों से लगी इसका पता अभी नहीं चल सका है विशाल आग में फलों की दो दुकानें जलकर खाक हो गई। वहीं फल एवं सब्जी मंडी में कुछ कदमों की ही दूरी पर आतिशबाजी का बाजार लगा हुआ है।

थोक फल विक्रेता चंद्रभान सिसोदिया एवं अनिल साहू की दुकान जलकर खाक हुई बताया जा रहा है कि वहां पर एक स्कूटी भी आग की चपेट में आ गई आग लगने से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। कुछ समय बाद मौके पर पहुंची चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थोक फल एवं सब्जी मंडी मैं कुछ ही कदमों की दूरी पर पटाखा आतिशबाजी का बाजार लगा हुआ है पर वहां भी फायर ब्रिगेड मौजूद नहीं थी यह बहुत बड़ी लापरवाही स्थानीय प्रशासन की सामने आई है।