डबरा हरीशंकर साहू indialive24news
डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ आज शुक्रवार को डबरा में निर्माणाधीन नवग्रह पीठ का अवलोकन करने भिंड जिले के रावतपुरा धाम के महंत रावतपुरा सरकार डबरा पहुँचे। उनके साथ पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। पूर्व गृह मंत्री ने रावतपुरा सरकार का स्वागत किया। उन्होंने डबरा में बनाए जा रहे एशिया के सबसे बड़े नवग्रह पीठ का भ्रमड़ कर बारीकी से अवलोकन किया।
लगभग 24 बीघा के विशाल क्षेत्र में नवग्रह पीठ का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें अष्टधातु से निर्मित हर ग्रह का निर्माण किया जा रहा है जिसमें ज्योतिष एवं बास्तु का विशेष ध्यान रखा जा रहा है लगभग इस वर्ष के अंत तक नवग्रह पीठ के शुरू होने की संभावना है।
अवलोकन के दौरान उनके साथ पूर्व मंडी अध्यक्ष मुकेश उर्फ बंटी गौतम, डॉ श्रीमन नारायण मिश्रा, जीवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व कुल सचिव डॉ आनंद मिश्रा, डॉ विवेक मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।