दिल्ली। दुनिया भर में एक से बढ़कर एक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ घटनाएं चोरी के तरीके को लेकर चर्चाओं में रहती हैं तो कुछ चोरी किए गए सामान को लेकर। अब एक और चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। एक, दो, दस, सौ नहीं बल्कि पूरे 22 हजार किलो पनीर की चोरी हुई है, वो भी सबके सामने आंखों में धूल झोंककर। घटना लंदन में हुई है। नील्स यार्ड डेयरी से चोरों ने कुल 22टन पनीर की चोरी होने से हड़कंप मचा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में सबसे हैरानी करने वाली बात है, चोरी का तरीका। चोरों ने ना कोई लूटपाट की और ना किसी तरह की मारपीट, आराम से पनीर लेकर फरार हो गए।
चोरी की घटना के तरीके को लेकर हर कोई हैरान हैं। बताया जा रहा है कि चोर व्यापारी बनकर दुकान में पहुंचे और डीलरशिप लेने की बात कहकर पनीर निकलवाया, जैसे ही मौका मिला लेकर फरार हो गए। बताया गया कि प्रीमियम चेडर के 950 से डिब्बे चोरी हुए, जिसकी कीमत लगभग £ 300,000 (या 3 करोड़ रुपये से अधिक) बताई जा रही है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डेयरी में हुई चोरी की घटना की वे जांच कर रहे हैं। 21 अक्टूबर को हमें साउथवार्क में पनीर की बड़ी चोरी की रिपोर्ट मिली। घटना के कई दिन बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस के पास चोरों का सुराग नहीं था, इसलिए उन्हें पकड़ने में देरी हो रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो चोरी की गई कोई साधारण चेडर चीज नहीं थी बल्कि इसे पुरस्कार भी मिल चुका है। इस तरह के चीज को सावधानीपूर्वक तैयार किया गया था और इनकी कीमत भी अधिक होती है। मालिक का कहना है कि हम बस यही चाहते हैं कि चोर पनीर को बाजार में बेंच पाएं, इससे पहले पुलिस उन्हें पकड़ ले।