मंदसौर। ड्रग्स कांड के आरोपी ने मंदसौर थाना परिसर में खुद को गोली मार ली। आरोपी प्रेमसुख पाटीदार कांग्रेस नेता का रिश्तेदार बताया जाता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स मामले में प्रेमसुख पाटीदार से पूछताछ की जानी थी। पूछताछ से बचने के लिए उसने अफजलपुर थाना परिसर में गोली मारकर खुद को घायल कर लिया, वह सरेंडर करने के लिए आ रहा था।
एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि 1800 करोड़ एमडी ड्रग्स कांड में प्रेमसुख पाटीदार के नाम का खुलासा हरिश आंजना की गिरफ्तारी के बाद हुआ था। हरिश आंजना हतुनिया निवासी प्रेमसुख पाटीदार के माध्यम से एमडी ड्रग्स की सप्लाई करता था। नाम का खुलासा होने के बाद पुलिस ने प्रेमसुख पाटीदार की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए प्रेमसुख पाटीदार फरार हो गया था, वहीं शुक्रवार की दोपहर अचानक सरेंडर करने के लिए अफजलपुर थाना परिसर पहुंचा। इस दौरान उसने पैर में गोली मारकर खुद को घायल कर लिया।
थाना परिसर में फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने आरोपी की हालत खतरे से बाहर बताई है। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस पूछताछ से बचने के लिए आरोपी ने खुद को गोली मारी है। पुलिस ने प्रेमसुख पाटीदार से अवैध हथियार भी बरामद किया है, साथ ही अवैध हथियार रखने का एक और मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी के डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस करेगी पूछताछ
एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आरोपी से कड़ी पूछताछ की जाएगी। मंदसौर पुलिस ड्रग्स कांड मामले में प्रेमसुख की गिरफ्तारी की एनसीबी दिल्ली और गुजरात एटीएस के साथ-साथ भोपाल पुलिस को भी जानकारी भेजेगी। ड्रग्स कांड के आरोपी प्रेमसुख पाटीदार ने पुलिस से बचने के लिए हुलिया तक बदल लिया था। वह सिर मुंडवाकर सरेंडर करने पहुंचा, जिस पर पुलिस अधिकारी भी उसे पहचान नहीं सके। पुलिस के पास जो तस्वीर थी उसमें आरोपी के घने बाल थे।