मानवता की हदें पार, चाहत पांडे के कैरेक्टर पर उठे सवाल

बिग बॉस 18 मे सभी कंटेस्टेंट्स के बीच काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं लेकिन अधिकतर घरवालों के निशाने पर चाहत पांडे हैं यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा। शुरुआत से ही चाहत की अधिकतर घरवालों के साथ तू तू-मैं मैं देखने को मिली है। बीते एपिसोड में अविनाश मिश्रा के साथ एक्ट्रेस का राशन को लेकर काफी झगड़ा हुआ। जिसके बाद चाहत ने बिग बॉस की जेल में बंद अविनाश के मुंह पर पानी फेंक दिया। एपिसोड में दिखाया गया कि अविनाश ने घरवालों के सामने नेशनल टेलीविजन पर चाहत पांडे की इज्जत की धज्जियां उड़ाईं। यही नहीं मानवता की हदें पार करते हुए अविनाश ने चाहत को लेकर काफी कुछ कहा। हैरानी की बात यह थी कि इतना सब होने के बावजूद घरवाले और बिग बॉस खामोश रहे। उनकी चुप्पी अब दर्शकों को रास नहीं आ रही है।

बीती रात आए एपिसोड में दिखाया गया कि अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे के बीच में काफी झगड़े हुए। अविनाश ने चाहत समेत कुछ घरवालों को राशन देने से मना कर दिया था, जिससे तिलमिलाईं चाहत पांडे ने अविनाश के मुंह पर पानी फेंक दिया। इसके बाद अविनाश ने भी घरवालों के सामने एक्ट्रेस को गंवार कहा। एपिसोड में आगे दिखाया गया कि जब सभी घरवाले अविनाश के पास राशन लेने पहुंचे तब उन्होंने इसे देने से मना कर दिया। यही नहीं एक्टर ने कहा कि वो नेशनल टीवी पर सभी घरवालों के सामने कुछ कहना चाहते हैं।

अविनाश ने खराब की चाहत की इमेज

जब सभी घरवाले उनकी बात सुनने के लिए पहुंचे तब अविनाश ने कहा कि चाहत पांडे उनसे प्यार करती हैं। उन्होंने एक्ट्रेस को सलाह देते हुए कहा, ‘मैंने चाहत के साथ 2 साल तक काम किया है। मैंने आजतक उनसे कॉफी के लिए नहीं पूछा। मुझे पता है कि उनके दिल में कहीं न कहीं बहुत प्यार है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि पांडे, आई एम सॉरी… मुझसे नजर अब हटा लो। मैं आपसे प्यार नहीं करती हूं। प्लीज आप कोई दूसरा लड़का ढूंढ लो। मेरा अटेंशन पाने के लिए यह सब मत करो।

अविनाश मिश्रा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ‘देखो तुमने कहा था कि मेरी बॉडी अच्छी है। मुझे बार-बार गीला मत करो। आप मुझे गीले बालों में देखना चाहती हो क्या? आप चाहती हो कि मैं शर्टलेस रहूं। प्लीज यार ये सब मत करो।’ अविनाश ने आगे कहा, ‘देखो बहुत सारे अच्छे लड़के हैं। शहजादा भी स्मार्ट है। किसी और पर ट्राई करो यार। मुझ पर ट्राई मत करो। मैं तुमसे प्यार नहीं करता हूं। मेरा पीछा छोड़ दो और पांडे ऐसी हरकत करना बंद कर दो। मैं तुमसे बिल्कुल भी गुस्सा नहीं हूं। प्यार करना गलत नहीं है। करो मुझे प्यार लेकिन मैं नहीं करता हूं।’

अविनाश मिश्रा की इन बातों को सुनकर चाहत पांडे शॉक्ड रह गईं। पहले तो चाहत इमोशनल हो गईं लेकिन जब करणवीर मेहरा ने उन्हें आवाज उठाने के लिए कहा तब चाहत ने अविनाश को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि उनके पैरों की जूती भी प्यार नहीं करेगी। एक्ट्रेस ने कहा, ‘तुमने मेरी इज्जत उछालने की कोशिश की है। ये सबने देखा है। मैं थूकती हूं तुम पर और तुम्हारी जैसी सोच पर.. मेरे पैर की धूल भी तुमसे अच्छी है।’ हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त अविनाश मिश्रा नेशनल टीवी पर चाहत पांडे की इमेज बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे, उस वक्त बिग बॉस या किसी घरवाले ने कुड नहीं कहा। उनकी खामोशी पर यूजर्स भी भड़के हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY