बिजली कंपनी की एमडी ने अंतरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक (एमडी) सुश्री रजनी सिंह ने पोलोग्राउंड इंदौर स्थित सभागार में 46वीं अंतरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता का बुधवार को विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल भावना जीवन में हमें ऊचांइयां प्रदान करती है। बिजली कार्मिकों का सौभाग्य हैं कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं विधिवत रूप से कैलेंडर के पालन में समय पर आयोजित की जाती है। मेरी सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं।  इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान , मुख्य अभियंता श्री एसआर बमनके, अधीक्षण अभियंता श्री कामेश श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव श्री संजय मालवीय, कार्यपालन यंत्री श्री राकेश जौहर समेत 12 क्षेत्रों की कैरम टीमों के सदस्य खिलाड़ी मौजूद थे। पहले दिन 24 मैच खेले गए। शेष मैच गुरुवार अपरान्ह तक खेले जाएंगे, गुरुवार शाम को सेमीफायनल होंगे। शुक्रवार को फायनल मैच एवं पुरस्कार वितरण होगा। मैच के लिए लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक जबलपुर से इंदौर आए हैं। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन श्री मुदित उपाध्याय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY