डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा के वार्ड क्रमांक 1 सिमरिया ताल गांव में बुधवार रात करीब 8:30 बजे एक युवक को उसी के घर के सामने रहने वाले युवक ने कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। युवक गांव में ही आयोजित भंडारे में खाना खा रहा था। मृतक और हत्या करने वाले युवक के बीच पिछले 2 साल से विवाद चल रहा था जिसकी जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिमरिया ताल में बुधवार को महामृत्युंजय जाप का भंडारा चल रहा था, रात करीब 8:30 बजे भंडारा चल रहा था इसी दौरान गांव का परवेज खान 23 वर्ष पुत्र आजाद खान भंडारे में खाना खा रहा था तभी पुराने विवाद के चलते आरोपी हेमंत साहू उर्फ़ कल्ली आया और कट्टे से परवेज खान पर दो गोलियां चला दी जो कि उसके सीने में लगी और वह कुर्सी से नीचे गिर पड़ा। गोली चलते ही भंडारे में भगदड़ मच गई और मौके पर परिजन परवेज को लेकर ग्वालियर अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
-*सुबह से ही चल रही थी प्लानिंग*-
जानकारी में बताया जा रहा है कि भंडारे की सूचना आरोपी को पहले से ही थी और वह परवेज के आने के बारे में भी जानकारी थी जिसके चलते आरोपी हेमंत द्वारा सुबह से ही इसकी प्लानिंग की जा रही थी। सूत्रों की माने तो आरोपी सुबह से ही कट्टे के लिए कारतूस का इंतजाम कर रहा था।
-*पहले थे गहरे दोस्त 2 साल पहले चल रहा था विवाद*-
मृतक परवेज और कल्ली साहू के घर आमने-सामने है जिसके चलते दोनों में बहुत ही गहरी मित्रता थी हमेशा दोनों साथ में ही रहा करते थे लेकिन पिछले 2 साल पहले दोनों के बीच में विवाद हो गया था और दोनों पक्ष आपस में बट गए उसके बाद कई बार दोनों के बीच विवाद हुआ और मारपीट भी हुई पिछले डेढ़ महीने पहले भी दोनों में बीच विवाद हुआ था जिसके चलते परवेज ने हेमंत के पिता के साथ मारपीट की थी। जिस रंजिस के चलते हत्या की गई है। गांव में तनावपूर्ण माहौल है जिसको लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है मौके पर देहात थाना प्रभारी एवं एसडीओपी विवेक शर्मा पहुंचे।