दिवाली से पहले MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

भोपाल: दिवाली 2024 से पहले मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने देर रात एक बार फिर से बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी की है। मोहन सरकार ने सूबे में 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले  किए हैं। इसके साथ ही कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी बदले गए हैं। जानते हैं अब किस अधिकारी को किस जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एक बार फिर से मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुए हैं। प्रदेश की मोहन सरकार ने मंगलवार देर रात 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही 3 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के अनुसार, ग्वालियर के अपर परिवहन आयुक्त उमेश जोगा उज्जैन जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। वहीं, उज्जैन के आईजी संतोष सिंह को इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा परिवहन के अपर आयुक्त रहे उमेश जोगा को मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिला उज्जैन भेजा गया है।

प्रशासनिक सर्जरी की खास बात यह है कि इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ओएसडी भी बदल दिए गए हैं। इंदौर के पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री मोहन यादव के नए ओएसडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी राजेश हिंगणकर सीएम मोहन यादव के ओएसडी की जिम्मेदारी निभा रहे थे। दरअसल राजेश हिंगणकर इसी साल 31 अक्टूबर को रिटायर होने वाले हैं

इन जिलों के बदले गए SP

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, देवास, जबलपुर और बड़वानी जिले के एसपी  बदले गए हैं। आदेश में जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह को पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है। जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह की जगह देवास के एसपी संपत उपाध्याय को जबलपुर के नए एसपी का कमान सौंपा गया है। इसके अलावा बड़वानी जिले के एसपी पुनीत गहलोत देवास जिले के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं, इंदौर के पुलिस उपायुक्त रहे जगदीश डाबर को बड़वानी जिले का एसपी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY