डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डबरा में कार्रवाई की गई डबरा में झोला छाप डॉक्टर जिनके पास रजिस्ट्रेशन और डिग्री भी नहीं है उन पर टीम द्वारा कार्रवाई की गई। डबरा के बुजुर्ग रोड एवं ठाकुर बाबा रोड पर क्लिनिको को शील्ड करने की कार्रवाई की गई।
आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा डॉ पवन गौतम, लैब सहायक यशपाल भदोरिया, नेत्र सहायक टीम द्वारा डबरा के ठाकुर बाबा रोड पर एक दुकान खोलकर दुकान में मरीज बैठा कर उनका इलाज युवक द्वारा किया जा रहा था जिससे टीम द्वारा जानकारी मांगी गई तो उसके पास ना ही रजिस्ट्रेशन था और ना ही किसी प्रकार की डिग्री जिसको लेकर स्वास्थ्य बिभाग की टीम द्वारा दुकान को शील्ड करने की कार्रवाई की गई।
वहीं डबरा की बुजुर्ग रोड पर एक दुकान के बाहर बंजारा डेंटल क्लिनिक का बोर्ड लगाकर दुकान के अंदर बैठे युवक से टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन और डिग्री दिखाने के लिए कहा गया तो वह किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिखा सका जिसके चलते क्लीनिक को शील्ड किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अन्य क्लिनिको को भी चेक किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों क्लिनिको को शील्ड करने की कार्रवाई की गई कार्रवाई को देखकर डबरा के अन्य झोलाछाप डॉक्टर भी अपनी-अपनी दुकान बंद कर चले गए कार्यवाही को लेकर झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।