इंदौर। धार रोड के पास एक गांव की महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी महिला के देवर का दामाद है। महिला अक्सर अपने पति के इलाज के लिए इंदौर आती-जाती रहती थी, इसी दौरान एक बार आरोपी उसे मदद करने के बहाने होटल में ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल कर कई बाद दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की ।
तिलक नगर पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय महिला ने दुष्कर्म और ब्लैकमेल की शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसके पति गंभीर रूप से बीमार थे और 9 जनवरी 2024 को एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। दो साल पहले जब उसके पति का इलाज चल रहा था, तब मेरे देवर का दामाद अस्पताल आया करता था। उस समय महिला को अपने पति के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी। दामाद ने आर्थिक मदद की पेशकश की और उसके पति ने भी उसे पैसे लेने के लिए प्रोत्साहित किया, यह कहते हुए कि वे बाद में इसे चुका सकते हैं।
इसके बाद आरोपी ने उसकी रुपए देकर मदद की। एक दिन आरोपी ने मुझे पैसों के लिए आधार कार्ड लाने के लिए कहा और उसे होटल एस प्राइड में ले गया, जहां उसने जबरदस्ती की। जब उसने विरोध किया तो दामाद ने धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया कि उसके पास उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें हैं। बदनामी के डर से वह उससे बार-बार मिलने के लिए मजबूर हुई और दामाद ने उसकी सहमति के बिना कई बार बलात्कार किया।
पति की मृत्यु के बाद होली से ठीक पहले उसने मुझे होटल में बुलाया और मेरे साथ मारपीट की। जब उसने अपने जीजा को यह बात बताने का फैसला किया, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। बार-बार मारपीट और दुष्कर्म से परेशान होकर आखिर में हिम्मत कर पुलिस थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया।