पेट्रोल पंप पर ही विधायक से शादी कराने की मांग करने लगा वोटर

सोशल मीडिया पर एक बड़ा दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स  अपने क्षेत्र के विधायक से कह रहा है कि मैंने आपको वोट दिया था, अब आप मेरी शादी करवाओ। शख्स की मांग सुनकर पहले तो विधायक भी सन्न रह गए लेकिन बाद में उन्होंने भगवान से जल्द शादी की प्रार्थना की। थोड़ा सामाजिक पाठ पढ़ाया और चलते बने।

वीडियो महोबा के चरखारी से विधायक डॉ बृजभूषण राजपूत का है। वह पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने पहुंचे तो एक कर्मचारी उनके पास पहुंचा और अपनी शादी कराने की मांग करने लगा। कर्मचारी कह रहा है कि मैंने आपको वोट दिया था, मेरी शादी करवा दो। विधायक ने उससे बात की और जानकारी ली। इसके बाद जाति की बात पर विधायक ने कहा कि ये सामाजिक बुराई है।

बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि आपके भाग्य में जो होगी वो आपको मिलेगी। मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं। मैं भी प्रयास करूंगा क्योंकि आपने मुझे वोट दिया है। इसके बाद विधायक ने कहा कि लड़की वाले पूछेंगे तो क्या बतायेंगे, कितना कमा लेते हो? इस पर शख्स ने कहा कि 6 हजार।

वीडियो को खुद विधायक ने शेयर किया है और लिखा है कि चरखारी पेट्रोल पम्प में काम करने वाले खरे जी ने कहा-विधायक जी हमारी शादी करा दीजिए। मेरी उम्र 44 साल हो गई है। क्योंकि हमने आपको वोट दिया है। विधायक और पेट्रोल पंप कमर्चारी के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY