शहर के विस्तार को ध्यान में रखकर सुनियोजित ट्रैफिक प्लान तैयार करें। ट्रैफिक प्लान ऐसा हो जिससे भविष्य में भी सुगम आवागमन में कोई दिक्कत न हो। शहर में सभी प्रकार के भवनों व व्यवसायिक क्षेत्रों में निर्माण संबंधी अनुमतियाँ देते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि भविष्य में यातायात बाधित होने की समस्या पैदा न हो। साथ ही पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान आरक्षित किया जाए। यह बात सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नगर निगम के अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा तात्कालिक ट्रैफिक व्यवस्था दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर लागू करें, प्रयास ऐसे हों जिससे ग्राहक व दुकानदारों को कोई असुविधा न हो।
शुक्रवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, श्री कुमार सत्यम व श्री टी एन सिंह, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल तथा समिति के अन्य सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सांसद श्री कुशवाह ने शहर की पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि राजीव प्लाजा व राजपायगा रोड़ सहित जो पार्किंग अभी चालू नहीं हैं, उन्हें अभियान बतौर चालू कराया जाए। श्री कुशवाह ने कहा कि शहर में स्थापित सभी 31 पार्किंग सुचारू रहें। साथ ही नए पार्किंग स्थल भी खोजे जाएँ। इसके लिये जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से इस काम को अंजाम दिलाएं। उन्होंने कहा कि जब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो, तक तक नगर निगम अपने अमले के माध्यम से इन पार्किंगों का संचालन कराए। बाड़े पर अपेक्स बैंक के नीचे, मुरार में नार्कोटिक्स कार्यालय के समीप व मिनी स्टेडियम छत्री बाजार सहित अन्य नए पार्किंग स्थल के सुझाव बैठक में सामने आए हैं।
वन-वे सड़कों पर विपरीत दिशा में चलकर सड़क यातायात में बाधा डालने वाले वाहनों का अभियान बतौर चालान करने के निर्देश बैठक में दिए गए। बैठक में जानकारी दी गई कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का ई-चालान कर पिछले तीन माह में लगभग 60 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त किया गया है। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के माध्यम से ई-चालान के जरिए अब तक लगभग 8 करोड़ रूपए की राजस्व वसूली की जा चुकी है। बैठक में शहर के यातायात को बेहतर बनाने के लिये अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विचार मंथन हुआ।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बैठक में जानकारी दी कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये शहर में शिफ्ट में ई-रिक्शा चलाने की व्यवस्था 20 अक्टूबर से लागू हो जायेगी। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि एजी ऑफिस पुल व चेतकपुरी के बीच चल रहे निर्माण कार्य को ध्यान में रखकर कुछ दिनों के लिये भारी वाहनों को इस मार्ग से हुरावली तिराहा व सचिन तेंदुलकर मार्ग से हाईवे के लिये डायवर्ट करने का विचार किया जा रहा है।
शहर में लगेंगे 290 नए सीसीटीव्ही कैमरे
सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों एवं शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर भी सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएँ, जिससे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिले। स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने बैठक में जानकारी दी कि शहर के लिए 35 विशेष सीसीटीव्ही कैमरों सहित कुल 290 सीसीटीव्ही कैमरे मंजूर हो चुके हैं। एमओयू होते ही यह कैमरे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में लगवा दिए जायेंगे।
लेफ्ट टर्न फ्री करने पर जोर
सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने शहर में सर्वेक्षण कर अधिक से अधिक छोटे-बड़े पार्किंग स्थल स्थापित करने के लिये कहा। उन्होंने कहा खासतौर पर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही कहा कि तिराहे-चौराहों पर विशेष प्रयास कर लेफ्ट टर्न फ्री कराए जाएं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने की कार्ययोजना बनाई गई है। इस पर तेजी से अमल किया जा रहा है।
नगर निगम व बिजली अधिकारी समन्वय बनाकर कराएँ पोल शिफ्टिंग
शहर के यातायात में बाधा बन रहे शेष सभी विद्युत पोल शिफ्ट करने पर बैठक में विशेष बल दिया गया। सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से कहा कि नगर निगम के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर यह काम पूर्ण करें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा कि उपलब्ध बजट के आधार पर प्राथमिकता निर्धारित कर शहर की व्यस्ततम सड़कों के पोल पहले शिफ्ट कराए जाएं। बैठक में बताया गया कि पिछली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुए निर्णय के पालन में 21 पोल शिफ्ट कराए जा चुके हैं।
शहर में जल्द शुरू होगी ई-बस सेवा
बैठक में जानकारी दी गई कि शासन द्वारा ग्वालियर शहर के लिये 75 ई-बसें मंजूर कर दी गई हैं। नगर निगम द्वारा कुल 100 बसों की स्वीकृति देने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने जानकारी दी कि रमौआ डैम के पास 75 ई-बसों का चार्जिंग प्वॉइंट बनाया जायेगा। इसके अलावा 25 बसों के चार्जिंग की व्यवस्था नवनिर्मित आईएसबीटी परिसर में की जायेगी।
चिन्हित ब्लैक स्पॉट सहित अन्य स्थलों को दुर्घटना फ्री बनाएँ
जिले में अधिक दुर्घटनाओं वाले चिन्हित ब्लैक स्पॉट को दुर्घटना फ्री करने के लिये जिला सड़क सुरक्षा समिति पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई। इनमें रायरू, सिकरौदा, बिलौआ, चितौरा रोड़, जौरासी व अन्य क्षेत्र शामिल हैं। इनमें से कई स्थानों पर आवश्यक सुधार करा दिए गए हैं। सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ब्लैक स्पॉट के अलावा ऐसे अन्य स्थल चिन्हित कर सुधार कार्य कराएँ, जहां दुर्घटनायें सामने आई हैं।
दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करने वाले सेवाभावी नागरिकों का कराएं सम्मान
शासन के प्रावधानों के तहत दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुँचाने वाले सेवाभावी नागरिकों का सम्मान कराने और उन्हें सरकार द्वारा संचालित सोलेशियम फण्ड से सम्मान राशि दिलाने के लिये भी बैठक में कहा गया। ज्ञात हो शासन द्वारा संचालित इस योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुँचाने वाले नागरिक को सरकार द्वारा 5 हजार रूपए की सम्मान राशि दी जाती है। बैठक में बताया गया कि दुर्घटनाओं में मृत लोगों के परिजनों को हिट एंड रन प्रतिकर योजना के तहत राहत राशि उपलब्ध कराने के लिये जिले के विभिन्न पुलिस थानों द्वारा 48 प्रकरण तैयार कर संबंधित एसडीएम को भेज दिए गए हैं।
वाहनों से अनाधिकृत काली फिल्म और हूटर हटाने का कार्य जारी रखें
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वाहनों से काली फिल्में और अनाधिकृत रूप से लगे हूटर हटवाने पर भी बल दिया गया। समिति ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि इस दिशा में प्रमुखता से कार्रवाई जारी रखी जाए।